हारने वाले तब छोड़ते हैं जब वे थक जाते हैं
विजेता तब छोड़ते हैं जब वे जीत जाते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने यमुनोत्री विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों,चिन्याली,इन्द्रा,टीपरी,मथोली ,चिलोट का भ्रमण किया, जनसमस्याएं सुन कर ग्रामीनो की समस्याएं सुनी व निराकरण किया,,उन्होंने ग्राम इन्द्रा में 5 लाख मंदिर निर्माण ,शौचालय निर्माण,मातृशक्ति को 51000 रुपए, टीपरी में टैंट कुर्सियां,, कन्वर्जन योजना हेतु युवाओं को लाभानवित करने हेतू,ओर मथौली में 5 लाख रुपये साथ ही खेल सामग्री एवम बर्तन जिला पंचायत शीघ्रता से मुहैया कराएगी,,साथ मे जिला पंचायत सदस्य मथौली वार्ड श्रीप्रदीप कैंतुरा ,एवम बणगांव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्राजेन्द्र कुमार ,एवम ज्येष्ठ प्रमुख चिन्यालीसौड़ भी उपस्थित रहे,,






0 टिप्पणियाँ