क्वारंटाइन नियमों का अनुपालन नहीं करने पर रानी कंस्ट्रक्शन कम्पनी पर मुकदमा

रानी कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना प्रबंधक एवं साइट इंचार्ज के द्वारा अपने मजदूरों से क्वारंटाइन नियमों का अनुपालन नहीं करवाया गया। 

 जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी ने रानी कंस्ट्रक्शन के द्वारा अपने मजदूरों से क्वारन्टीन गाइडलाइन से सम्बंधित नियमों अनुपालन नहीं करवाए जाने पर उपरोक्त दोनों के खिलाफ आपदा अधिनियम एक्ट एवं सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

        उप जिलाधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन नियमों एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अनिवार्य रूप से करवाया जा रहा है। उपरोक्त के द्वारा क्वारन्टीन नियमों का उलंघन करने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 


           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ