मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से 83 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार

जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित के निर्देश के क्रम में मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आज उद्योग विभाग द्वारा विकास खंड चिन्यालीसौड़ के उद्यम अथवा व्यवसाय करने के वाले इच्छुक 83 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लिए ।



मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेटी द्वारा लिए गए साक्षात्कार में  69 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। तथा 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे । जिसमें कुल 2 करोड़ 88 लाख 50 हजार  के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । 01अभ्यर्थी का आवेदन समिति द्वारा निरस्त  किया गया । चयनित अभ्यर्थियों में 11स्थानीय तथा 58 प्रवासी है जो कोविड 19 को लेकर अपने गांव लौटे हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार के लिए आज डेयरी, दुकान,मुर्गीपालन,बकरी पालन,रेस्टोरेंट आदि को लेकर  प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।  


      इस  दौरान  महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, लीड बैंक अधिकारी बीएस तोमर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


              

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Covid19 ke karan job chut jana.. berojgar ho jana..aay ka koi bi shrot nhi, sarkar ki thrf se koi bitiy shayta nhi...sbse bda muda berojgari ka hai jo log covid 19 ke karan uttarakhand se bhar se aaye hue prvasiyo ka hai.

    जवाब देंहटाएं