उत्तरकाशी जनपद में आज 27 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि, 2205 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी, वर्तमान में कोरोना के 192 एक्टिव केस, अभी तक कुल13 एम्स रेफर

  जिला सर्विलांस अधिकारी/मीडिया प्रभारी वॉर रूम डॉ बीके विश्वास से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से आज  622 कोरोना नमूने जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गए नमूनों में से आज 923 की कोरोना रिपोर्ट आई है। जिसमें 883 की नेगेटिव, 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है।


जनपद  उत्तरकाशी से कुल 19484 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें वर्तमान तक 15830 की रिपोर्ट नेगेटिव व  757 पॉजिटिव एवं 2205 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

जनपद  में कुल 757 कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिसमें 563ठीक होकर उन्हें घर भेज दिया गया है। और वर्तमान तक 192 कोरोना केस एक्टिव है। जिनका लगातार डॉक्टर की निगरानी में उपचार चल रहा है।


जबकि 13 केस ऐसे है जिन्हें जिला चिकित्सालय से एम्स के लिए रेफर किए गए है। 


 वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट कोविड हैल्थ सेंटर में 10 पॉजिटिव व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ