जनपद उत्तरकाशी , विधानसभा पुरोला ,विकास खण्ड नौगांव के अंतर्गत गढ़ अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग लम्बाई 5.025 किलोमीटर है जो मायावती सरकार के समय हल्का वाहन मार्ग बना था , ततपश्चात उत्तरांचल राज्य बना व उत्तरांचल को उत्तराखंड राज्य में परिवर्तित किया गया है । आज 21 वर्ष उत्तराखंड को बने हो गये लेकिन आज भी गढ़ अम्बेडकर रोड़ हल्का वाहन में ही चल रहा है । मुख्यमंत्री घोषणा स0 629 /2015 में गढ़ अम्बेडकर रोड़ को हल्का वाहन मार्ग का मोटर मार्ग में परिवर्तन एवं पक्कीकरण को कहा गया लेकिन अभी तक परिवर्तन नही किया गया है ।
हर वर्ष गढ़ अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग की (डी पी आर) लोक निर्माण विभाग बड़कोट द्वारा शासन को भेज दिया जाता है लेकिन शासन अस्तर में कोई कार्यवाही नही की जाती है ।
समाज सेवी सोवत राणा ने इस सम्बंध में सभी उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया पर विभाग के आला अधिकारियों से सिर्फ आस्वासन मिलता है एक्शन नही होता है ।
विगत 24-25 वर्षों से जनता परेसान है पर अधिकारी व नेता मस्त होकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं , यहां तक कि मुख्यमंत्री कि घोषणा की भी प्रवाह नही करते हैं ।
जनता संघर्ष करते करते थक चुकी है पर अधिकारी जनता की सुनने को तैयार नही है ।
हर वर्ष गढ़ अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग की (डी पी आर) लोक निर्माण विभाग बड़कोट द्वारा शासन को भेज दिया जाता है लेकिन शासन अस्तर में कोई कार्यवाही नही की जाती है ।
समाज सेवी सोवत राणा ने इस सम्बंध में सभी उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया पर विभाग के आला अधिकारियों से सिर्फ आस्वासन मिलता है एक्शन नही होता है ।
विगत 24-25 वर्षों से जनता परेसान है पर अधिकारी व नेता मस्त होकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं , यहां तक कि मुख्यमंत्री कि घोषणा की भी प्रवाह नही करते हैं ।
जनता संघर्ष करते करते थक चुकी है पर अधिकारी जनता की सुनने को तैयार नही है ।

0 टिप्पणियाँ