2022 के लिये राजेश जुवांठा ने कसी कमर , मार्च प्रथम सप्ताह से करेंगे गहन जनसंपर्क व आशीर्वाद लेंगे समस्त इष्टदेवताओ का ।

पुरोला,
पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है, नमोन्यूज़ से बातचीत में उन्होंने मार्च प्रथम सप्ताह से गहन जनसंपर्क करने की बात कही, उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम कुमोल थोक के इष्टदेव राजा रघुनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे व समस्त कुमोल थोक की जनता से राय- मशविरा कर उनका आशीर्वाद लेकर खलाड़ी की जाग व शिकारू नाग महाराज के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।
 उन्होंने कहा कि जैसाण थोक की समस्त जनता जनार्दन से रूबरू होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।
 इसके बाद पुरोला विकासखण्ड के हर गांव की जनता से जनसंपर्क करके जनता व सभी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।

 उन्होंने कहा कि पुरोला विकासखंड की जनता व देवताओं का आशीर्वाद के पश्चात मोरी व नौगांव विकासखण्ड के हर गांव में जनसम्पर्क करेंगे व जनता की जो भी राय व आशीर्वाद होगा उसे गले लगाएंगे तथा दोनों विकासखण्डों के हर देवता के मंदिर में दर्शन करूंगा व समस्त देवताओं का 2022 के लिये आशीर्वाद प्राप्त करूँगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ