पुरोला में अल्ट्रासाउंड पर हो रही राजनीति पर पूर्व विधायक राजेश जुवांठा का कहना है की मशीन चाहे जिस ने दी है जनता का हित सर्वोच्च है ।
जुवांठा ने कहा है कि अल्ट्रासाउंड मशीन एक बार जब शुरू हो गई है तो उसको रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने पुरोला के सभी नेताओं से अपील की है कि सकारात्मक राजनीति करें । विकास के लिए अपना सर्वोच्च प्रयास करें अगर एक नेता ने अल्ट्रासाउंड दी है तो दूसरा नेता आई सी यू लगाने के लिए कार्य करें और तीसरा देता m.r.i. लगाने के लिए काम करें और चौथा नेता सीटी स्कैन के लिए काम करें और जो भी पुरोला के विकास के लिए काम करें हम सब उसका साथ दें ना कि उसकी टांग खींचे क्योंकि टांग खींचने से नुकसान सिर्फ आम जनता का होता है ।
जुवांठा ने कहा जिस तरह से उनके पिता स्वर्गीय बीएल जुवांठा ने पुरोला में विकास की

0 टिप्पणियाँ