बीएल जुवांठा की जयन्ती पर श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नगर पंचायत ने इस अवसर पर किया दुकानों का उदघाटन


 पुरोला, पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्व0 बरफिया लाल जुवांठा की 78 वीं जयंती पर बुधवार को क्षेत्र के कांग्रेसियों,भाजपाईयों व कई सामाजिक संगठनों ने पुरोला मुख्य बाजार में उनके स्मारक स्थल मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके किये गए विकास को याद किया।
Amazon offer upto 70% discount through this link, please click and know your offer
इस मौके पर आयोजित क्षेत्र के विकास को लेकर सर्वदलीय गोष्ठी में स्व0जुंवाठा के कार्यकाल में किये विकास कार्य को यादकर दलगत राजनीति से उपर उठकर क्षेत्रीय चौमुखी विकास को एक जुट होने व उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।   
       
दूसरी और नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने वार्ड पांचमुख्य बाजार में नगर पंचायत की नव निर्मित (स्व0 सीताराम नौडियाल)7शॉपिंग काम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया।
        नेगी ने कहा कि नगर पंचायत बने अभी अधिक समय नहीं हुआ है, नप की आय बढानें को हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत मुख्य बाजार में   7 दुकानों का निमार्ण कराया गया जो किराये पर छोटे कारोबारियों दी जायेगी जबकि दो दर्जन और दुकानों के निमार्ण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी ताकि नगर पंचायत की आय में इजाफा हो सके।
         शापिंग कांप्लेक्स उदघाटन कार्यक्रम व जुंवाठा के जंयती कार्यक्रम में पूर्व विधायक व स्वर्गीय जुवांठा के पुत्र राजेश जुवांठा,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी,जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद, भाजपा नेता राजपाल पंवार, पीएम जनकल्याण योजनाओं के प्रचार प्रसार अभियान के जिला प्रभारी ओमप्रकाश नोडियाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, मदन नेगी, बद्रीप्रसाद नोडियाल, मीना सेमवाल, पार्षद गीता पंवार, रजनी, शाह,भुवनेश उनियाल, विनोद नौटियाल, बलदेव सिंह नेगी,मनमोहन चौहान,बलदेव रावत,ईओ शिब कुमार चौहान, बलदेव नेगी, बिहारी लाल, जयराम ,सुभाष नेगी,मीना सेमवाल,जयवीर हिमानी,गोविंद राम आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ