आंगनबाड़ी कार्यक्रतिया बैठी तहसील में धरने पर, पॉच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा तहसीलदार को

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां बैठी धरने पर ,तहसील परिसर मोरी  में  धरने पर बैठ कर की प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी,तहसीलदार को सौंपा पांच सूत्रीय मांग पत्र।
Amazon offer upto 70% discount through this link, please click and know your offer

 प्रखंड मोरी की आंगनवाड़ी कार्यकतत्रियों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा देने व काम के बदले उचित दाम,न्यूनतम मजदूरी 18 हजार करने मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को, समान कार्य समान मानदेय,कार्यकत्रियों को शीतकालीन व ग्रीष्म कालीन अवकाश समेत पांच सूत्रीय मांगों को ले कर मोरी प्रखंड की सैकडों आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बुधवार को अपनी मांगों को ले कर   तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर  कार्यकत्रियों का शोषण बंद करो आदि नारेबाजी के साथ प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया साथ ही कार्यकत्रियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र नही माना गया तो 4 जनवरी को देहरादून में विशाल रैली निकाली जाएगी
           कार्यकतत्रियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा  कार्यकत्रियों ने तहसीलदार  के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मांगे पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। धरना देने वालों में निर्मला, जया मेनका,प्रमिला रावत,बीना चौहान,रामबाला रावत,रंजना रावत,शांता रावत,राजकुमारी,बिरमा देवी
सुमित्रा ,ईश्वरी देवी, आदि दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ