जौनसार बावर की खस्ताहाल सड़को को लेकर नवक्रान्ति ने सौंपा ज्ञापन, सड़कों के निर्माण व अनुरक्षण में देरी व हीलाहवाली से जनता हो रही है परेसान

देहरादून जिले के अंतर्गत जौनसार बावर के कई गांव के नवनिर्मित एव डामरीकरण, सोलिंग आदि मोटर मार्गो की समस्याओं के संबंध में अपर मुख्य सचिव लो0नि0 विभाग उत्तराखंड शासन देहरादून को नवक्रान्ति स्वराज मोर्चे के प्रदेश सलाहकार गंभीर चौहान एव संगठन कार्यकर्ताओं ने  ज्ञापन सौंपा जिसमें निम्न मोटर मार्ग सम्मिलित है ।






* गंगोत्री यमुनोत्री नैनबाग मार्ग से लुधेरा क्यारी मोटर मार्ग तक डामरीकरण एव सोलिंग के संबंध में ।
* क्यारी से कचटा नवनिर्मित मोटर मार्ग जोड़ने के संबंध में ।
* बैराटखाई मोटर मार्ग वाया धार से कचटा, खाती तक डामरीकरण एव सोलिंग के सम्बन्ध में ।
* कंकनोई सिसोई मोटर मार्ग से सेली खड़ ग्राम दोऊ मोटर मार्ग जोड़ने के सम्बन्ध में ।
* ठलीन, बड़ेत,पिनगिरी मोटर मार्ग को चुनोउ, सकरोल मोटर मार्ग से जोड़ने के संबंध में ।
* नवनिर्मित स्वीकृत मोटर मार्ग सारनी के टेंडर के संबंध में ।
* समर्जेन्स मोटर मार्ग से ग्राम मैसासा तक पार्ट 2 के टेंडर के संबंध में ।
* बैराठ खाई कचटा मोटर मार्ग से पांचोई डांडा तक नवनिर्मित मोटर मार्ग के सम्बन्ध में ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ