बसंत मेले की तैयारी के सम्बंध में 30 जनवरी को बैठक , जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक , प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य , बुद्धिजीवी व पत्रकार होंगे सामिल



यमुनाघाटी के गंगनाणी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बसंत पंचमी मेले की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत उत्तरकाशी ने कमर कस ली है।
जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण जी ने बताया है कि फागुन माह के संक्रांति को होने वाले पौराणिक धार्मिक मेले के आयोजन को लेकर 30 जनबरी को नगरपालिका बड़कोट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी जिसमे यमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत , नगरपालिका अध्यक्ष  अनुपमा रावत ,जिले के सभी जिला पंचायत सदस्यों व  नौगांव प्रखड के क्षेत्र पंचायत. प्रमुख , प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रबुद्ध नागरिको आदि बैठक मे  उपस्थित होंगे जिसमें सभी आगतों के सुझाव के बाद मेले को भव्य एवं दिव्य रुप दिया जायेगा।
             

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ