एक साल तक इंतजार के बावजूद जब अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं आई तब जनता का धैर्य जवाब दे गया लेकिन जनता की किस्मत से दीपक बिजल्वाण जिला पंचायत अध्यक्ष बना ।अध्यक्ष बनते ही दीपक बिजल्वाण ने अपना वादा पूरा किया और पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन पहुंच गई किंतु पुरोला के असंतुष्ट नेताओं को यह अच्छा नहीं लगा उन्होंने पूरी कोशिश की किए अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू ना हो कुछ असंतुष्ट होने तो देहरादून में डेरा डाल दिया और सरकार से मशीन को को शुरू ना होने के लिए दबाव डाला। इसी दबाव का नतीजा है है कि कल अल्ट्रासाउंड मशीन का विधिवत उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण किया और अल्ट्रासाउंड कराने वालों की लाइन भी लग गई किंतु कुछ समय बाद दबाव के आगे अल्ट्रा मशीन बंद हो गई ।
पुरोला के असंतुष्ट नेताओं से जनता का अनुरोध ।
पुरोला की जनता असंतुष्ट नेताओं से पूछ रही है कि अगर आपको श्रेय ही लेना है तो आप भी सरकार से सरकार के स्वास्थ्य बजट से पुरोला के लिए आईसीयू सीटी स्कैन एम आर आई की व्यवस्था करवाओ जनता आपको पूजेगी ।।
0 टिप्पणियाँ