31 जनवरी को पुरोला के बी एल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होगा बहुप्रतीक्षित अल्ट्रासाउंड मशीन का उदघाटन ,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण करेंगे अल्ट्रासाउंड मशीन व बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन
मुख़्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे, इस स्वास्थ्य शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे ।
दलित मजदूर किसान व बहु बेटियां दे रही है दीपक को दुवाएं
ज्ञात हो विगत कई वर्षो से पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने की बजह से गरीबों व विशेषकर बहु बेटियो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था
जनसाधारण को हो रही दिक्कतों को देखते हुए दीपक ने डीपीसी रहते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन के लिये बजट का प्रावधान कराया था लेकिन अधिकारियों की हिला हवाली से मशीन नही पहुंच पाई । जिला पंचायत अध्यक्ष बनते ही दीपक ने वादा निभाया व हर गरीब का दिल जीत लिया ।
नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगती है लम्बी कतारे डॉक्टर आर्या डिप्टी सीएमओ 2 दिन खुद करते हैं अल्ट्रासाउंड
पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से पुरोला व मोरी की जनता को नौगांव जाना पड़ता था, लेकिन वहां अल्ट्रासाउंड का कोई डॉक्टर ना होने से डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आर्या जो हफ्ते दो दिन खुद नौगांव में अल्ट्रासाउंड ऑपरेट करते हैं, किन्तु 3 ब्लाकों के लिए डॉक्टर आर्या का ये अकेला प्रयास नाकाफी था, डॉक्टर आर्या अपनी पूरी सामर्थ्य लगाकर मरीजो के अल्ट्रासाउंड लेते है व रिपोर्ट भी तैयार करते हैं पर मरीजो की तादाद इतनी है कि सुबह से स्याम तक सभी किस्मत वालो की बारी नही आती हैं, इतने मरीजो को देखने वाले डॉक्टर आर्या को हर गरीब दुवा देता है ।


2 टिप्पणियाँ
दीपक भाई मशिहा है हर दलित वर्ग के लिए हर गरीब के लिए हर युवा के लिए
जवाब देंहटाएंधन्यवाद मान्यवर
हटाएं