Amazon offer upto 70% discount through this link, please click and know your offer
ब्लाक सभागार में प्रधान संगठन की बैठक में प्रधान संगठन की नयी कार्यकारणी का गठन करते हुए जहाँ अरविंद पंवार को संगठन का अध्यक्ष चुना गया वही उपाध्यक्ष पद पर वीरेन्द्र राणा, भारत पंवार,प्रवीन कुड़ियाल, जगदीश कुमार,अनिता नेगी,स्वतन्त्रता राणा को व सचिव पद पर धर्मेंद्र सिह तथा कोषाध्यक्ष जगदीश भारती व मीडिया प्रभारी अंकित रावत को तथा धर्मलाल को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गयी कार्यकारणी के गठन के बाद संगठन ने बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।। चर्चा में मनरेगा की क्रियान्वयन को पारदर्शी बनाने के साथ ही 14वें वित्त,राज्य वित्त, सहित जलागम से सम्बंधित कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गयी।बैठक में अध्य्क्ष पंवार ने सभी प्रधानों का धन्यबाद करने के साथ ही सभी से पारदर्शिता के साथ कार्य करने व विकासवादी सोच के साथ कार्य करने की अपील की बैठक में सभी ग्रामसभाओ के प्रधान उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ