पुरोला को जल्दी मिल सकती है अल्ट्रासाउंड, दीपक बिजल्वाण के अध्यक्ष बनने से जगी उम्मीद, प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत की वर्षभर पहले की घोषणा नही चढ़ी परवान

बिगत 5 वर्षों से नही बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड, गर्भवती महिलाओं को हो रही हैं ज्यादा दिक्कतें । 
https://youtu.be/uGIbZKZjWVo
अब पुरोला की जनता को उम्मीद है कि जल्दी ही अल्ट्रासाउंड मशीन पुरोला को मिलेगी क्योंकि पूर्व में DPC में इस मशीन के लिये दीपक बिजल्वाण ने बजट का प्रावधान कराया था, लेकिन संबंधित विभागों की हीलाहवाली से मशीन की खरीदारी नही हो पाई ।
 अब दीपक बिजल्वाण अध्यक्ष हैं जिससे अब अल्ट्रासाउंड मशीन की राह आसान लग रही है ।।
 वर्षभर पहले जनता की मांग को देखते हुये प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत ने पुरोला तहसील में जनसभा को सम्बोधित करते हुये अल्ट्रासाउंड देने की घोषणा की पर विडम्बना है कि मंत्री की घोषणा भी परवान नही चढ़ी ।।
 अब दीपक बिजल्वाण के जिलापंचायत अध्यक्ष बनने पर एक बार फिर जनता की उम्मीद जगी है ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ