ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन ब्रह्मखाल में संपन्न
ब्रह्मखाल (उत्तरकाशी):
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन ब्रह्मखाल, जनपद उत्तरकाशी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिवेशन में संगठन के द्विवार्षिक चुनाव कराए गए, जिसमें सर्वसम्मति से सतवीर सिंह रावत को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें श्री हरि सिंह राणा को महामंत्री, भगवान सिंह राणा एवं कुलदीप सिंह रावत को उपाध्यक्ष, सूर्य प्रताप सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष तथा प्रदीप असवाल को मीडिया प्रभारी चुना गया। महिला उपाध्यक्ष पद पर नीता राणा एवं निशा रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके अतिरिक्त विजय कुमार टम्टा एवं प्रमोद चंद रमोला को प्रांतीय प्रतिनिधि, अमित राणा एवं चंदन राणा को सचिव, जबकि आनंद सिंह राणा एवं मनोहर सिंह रावत को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।
अधिवेशन में जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण चंद्र बहुगुणा, सहायक विकास अधिकारी प्रताप सिंह चौहान एवं सहायक विकास अधिकारी थपलियाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही जी रुचि, रंजीता, दीपिका, निशा, रविन्द्र शाह, दिनेश पडियार सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे।
अधिवेशन में संगठन की मजबूती, कर्मचारियों की समस्याओं एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।



0 टिप्पणियाँ