राज्यमंत्री गीता राम गौड़ व जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सुनी जनसमस्याएं, 82 शिकायतों का मौके पर निस्तारण । न्याय पंचायत जिब्या में जन सेवा शिविर, 1500 से अधिक लोगों ने लिया लाभ ।

धारकोट (चिन्यालीसौड़), उत्तरकाशी | 06 जनवरी 2026

न्याय पंचायत जिब्या में जन सेवा शिविर आयोजित

1500 से अधिक लोगों की सहभागिता, 82 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद उत्तरकाशी में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत विकासखंड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत जिब्या में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इंटर कॉलेज धारकोट में आयोजित शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने की।


शिविर में दर्जाधारी राज्यमंत्री गीता राम गौड़, राम सुंदर नौटियाल, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनीं। शिविर में लगभग 1500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कुल 107 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 82 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष जटिल मामलों में संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। धारकोट क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैंक शाखा खोलने की मांग रखी, जिस पर सहकारिता विभाग ने बताया कि शाखा खोलने की घोषणा पूर्व में हो चुकी है और आरबीआई से स्वीकृति मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

शिविर में एक फरियादी द्वारा आग से झुलसे बच्चे के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन की मांग रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम मथाली निवासी खुशाल सिंह राणा ने सड़क निर्माण से कृषि भूमि कटान की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

विभागीय सेवाएं

राजस्व विभाग द्वारा 21 जाति, स्थायी एवं हिस्सा प्रमाण पत्र जारी किए गए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा ₹30 लाख के चार चेक वितरित कर 105 लोगों को लाभान्वित किया गया। पंचायतीराज विभाग ने राशन कार्ड, परिवार संशोधन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 210 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं, जबकि आयुष विभाग द्वारा 100 लोगों का परीक्षण किया गया। कृषि विभाग ने 70 छोटे कृषि यंत्र वितरित किए। समाज कल्याण, विद्युत, मत्स्य, डेयरी, पशुपालन, खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता विभागों द्वारा भी बड़ी संख्या में लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण कर सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक उनके द्वार पर पहुंचाना है।

शिविर में अखिल भारतीय चिकित्सा परिषद से जीएन नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी, मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती, ग्राम प्रधान जिब्या प्रियंका पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र लाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ