पुरोला जिला बनाने की सुगबुगाहट तेज, राजकुमार ने कहा—जल्द CM धामी से करेंगे वार्ता
पुरोला। पुरोला जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। रविवार को तहसील हाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बागवानी विभाग परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि वे प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पुरोला को जिला घोषित करने की मांग पर बातचीत करेंगे।
राजकुमार ने अपने कार्यकाल (2017–2022) को लेकर कहा कि बतौर विधायक उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई महत्वपूर्ण सड़कों को मंजूरी दिलाई। साथ ही 15 पुलों की स्वीकृति को अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इन स्वीकृत कार्यों का श्रेय अपने नाम जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि वे सभी कार्य उनके कार्यकाल में स्वीकृत हुए थे।
उन्होंने राज्य सरकार की बागवानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेब की सघन बागवानी व कीवी की बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा 80 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिल रहा है।
राजकुमार ने 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर भी अपनी तैयारी जताई। उन्होंने कहा कि वे अभी से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओबीसी आयोग के सदस्य मोबाइल नेगी, अमीचंद शाह, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, पूर्व उप प्रमुख सुबास नेगी, ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष बद्री प्रसाद नौडियाल, उनकी सुपुत्री एडवोकेट श्वेता राजकुमार, अनिल पंवार, हरदेव चंद, राजेंद्र नेगी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ