जौनसारी गीत व पोस्टर का लोकार्पण, राज्यमंत्री गीताराम गौड़ के विकास कार्यों पर आधारित ।

 जौनसारी गीत व पोस्टर का लोकार्पण, राज्यमंत्री गीताराम गौड़ के विकास कार्यों पर आधारित




देहरादून।

राज्यमंत्री गीताराम गौड़ के विकास कार्यों एवं राजनीतिक जीवन पर आधारित जौनसारी गीत का आज लोकार्पण किया गया। गीत की रचना एवं स्वर प्रख्यात लोकगायक रतिया नंद पंवार ने दिए हैं।



गीत एवं पोस्टर का विमोचन आचार्य लोकेश बडोनी ‘मधुर’ एवं आचार्य संतोष खंडूड़ी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

सरदार चौहान (सदस्य, एसटी आयोग),

दिवान चौहान (पूर्व क्वासी मंडल अध्यक्ष),

बाबूराम शर्मा (डायरेक्टर, एकता फिल्म),

युवा नेता गजेन्द्र जोशी,

मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान,

सुरवीर डोभाल, जगत सिंह

आदि उपस्थित रहे।


लोकार्पण अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह गीत जौनसार-बावर की सांस्कृतिक पहचान को समर्पित है और क्षेत्र के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ