उत्तरकाशी, 9 दिसंबर 2025
जनपद प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय उत्पादों की दृष्टि से समृद्ध: डीएम प्रशांत आर्य
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न — बुनियादी ढांचे, सुरक्षा और नई पर्यटन योजनाओं पर चर्चा
जिला पर्यटन को बढ़ावा देने, मौजूदा पर्यटन स्थलों के विकास एवं रखरखाव की समीक्षा करने तथा नई योजनाओं पर विचार-विमर्श के लिए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नए पर्यटन डेस्टिनेशन के चयन, परिसम्पत्तियों के संचालन, अवस्थापना सुविधाओं के विकास, पार्किंग, ईको पार्क, पार्क, तथा एडवेंचर पार्क के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि उत्तरकाशी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक स्थानीय उत्पादों से समृद्ध है, इसलिए पर्यटन योजनाओं को सुनियोजित तरीके से लागू करना आवश्यक है, जिससे अधिक पर्यटक आकर्षित हों और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले।
उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि जनपद के मुख्य एवं उभरते पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर बुनियादी सुविधाओं के विकास और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें।
साथ ही होमस्टे, इको-टूरिज़्म और स्थानीय रोजगार आधारित पहलों को बढ़ावा देने पर भी विशेष बल दिया गया।
बैठक में सीडीओ जयभारत सिंह, डीएफओ डीपी बलूनी, डीटीडीओ केके जोशी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा, ग्राम प्रधान हर्षिल सुचिता रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ कोषाधिकारी आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

0 टिप्पणियाँ