बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या के विरोध में पुरोला महाविद्यालय के छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

 बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या के विरोध में पुरोला महाविद्यालय के छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

पुरोला।

19 दिसंबर को बांग्लादेश में घटित एक अत्यंत अमानवीय और हृदयविदारक घटना में मुस्लिम समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके पश्चात उसके शव को पेड़ से लटकाकर जला दिया गया। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती है।


यह सर्वविदित है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और निराधार अफवाहों के आधार पर इस प्रकार की निर्मम हिंसा किया जाना अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना के सामने आने के बाद भारत भर में बांग्लादेश सरकार के प्रति रोष एवं विरोध की भावना व्याप्त है।

इसी क्रम में पुरोला महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान के नेतृत्व में अनेक युवाओं एवं छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर इस जघन्य घटना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से माँग की कि वह इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाए तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराए।

साथ ही यह भी माँग की गई कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस विषय को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रमुखता से उठाया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

छात्रसंघ एवं उपस्थित युवाओं ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा के पक्षधर नहीं हैं, किंतु मानवाधिकारों एवं अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाना उनका संवैधानिक एवं नैतिक दायित्व है।

प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने दिवंगत दीपू चंद्र दास को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान, डॉ. भजन चौहान, यशवंत, महादेव, महावीर, अखिल, वीर सिंह रावत, रमेश रावत, विपिन कुमार, अनिल, सुमित रावत, दीपक नौटियाल, वासुदेव रावत, आयुष रावत, आलोक रांगड सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ