उत्तरकाशी | यमुना घाटी /मोरी/पुरोला
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज के सीमांत जनपद उत्तरकाशी की यमुना घाटी क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास के दौरान डामटा, बर्नीगाड़, नौगांव, पुरोला एवं मोरी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
अपने प्रवास के दौरान दीप्ति रावत मोरी विकासखंड के सीमांत क्षेत्र स्थित कासला गांव पहुंचीं, जहां 22 गांवों के अधिष्ठात्री देवता श्री सोमेश्वर महाराज जी के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उन्होंने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर गांव की मातृशक्ति ने पारंपरिक परिधान में तांदी-रांसो लोकगीत गाकर लोक संस्कृति की अनुपम प्रस्तुति देते हुए दिव्य एवं भव्य स्वागत किया।
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश महामंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान लाखामंडल शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील गौड़ , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ