लोक -लज्जा की पुकार पत्रकारिता को कर रही बदनाम । संगठन की आड़ में जो सब कुछ बनना चाहते हैं, वही कर रहे पत्रकारिता को बदनाम ।

 सूचना के युग में सनसनी, दबाव और भ्रम के बीच सत्य को सामने लाना बड़ी चुनौती : चौहान।।

संगठन की आड़ में जो सब कुछ बनना चाहते हैं, वही कर रहे पत्रकारिता को  बदनाम : रावत 

लोक -लज्जा की पुकार पत्रकारिता को कर रही बदनाम 

बड़कोट :


सत्य की खोज और लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में पत्रकारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज की आँख और अंतरात्मा होता है। वह केवल घटनाओं का विवरण नहीं देता, बल्कि सत्ता से सवाल पूछता है, वंचितों की आवाज़ बनता है और तथ्यों को निर्भीकता से सामने रखता है।

शनिवार को  बड़कोट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी के दो दिवसीय अधिवेशन व वार्षिक सम्मान समारोह के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री चौहान ने व्यक्त किए। 

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि आज के तेज़ सूचना युग में सनसनी, दबाव और भ्रम के बीच सत्य को शुद्ध रखना बड़ी चुनौती है। ऐसे समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे निष्पक्षता, संवेदनशीलता और सत्यनिष्ठा को अपना मार्गदर्शक बनाएं।

उन्होंने स्पष्ट कहा—पत्रकारिता न तो प्रचार है, न व्यापार, बल्कि जनसेवा है। जब कलम निर्भय होती है, तब समाज सजग होता है और जब पत्रकार ईमानदार होता है, तब लोकतंत्र जीवित रहता है।


उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए अन्य सरकारों की अपेक्षा महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। धामी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है और किसी भी समस्या की स्थिति में पत्रकार सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मनवीर सिंह चौहान द्वारा जनपद के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी की अध्यक्षता में विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ किया ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी ने कहा कि 90 के दशक से पहले समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होना बड़ी बात मानी जाती थी और उन पर त्वरित संज्ञान लिया जाता था। बाद में टीवी चैनलों का दौर आया, लेकिन आज सोशल मीडिया के समय में सच्चाई सामने लाने की जिम्मेदारी पत्रकारों पर पहले से कहीं अधिक है।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं बड़कोट के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत ने वर्तमान पत्रकारिता पर  कहा कि जनपद में पत्रकारों के दो संगठन नहीं, बल्कि एक मजबूत संगठन की आवश्यकता है, ताकि समाज को सही दिशा मिल सके। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दुर्भाग्य यह है कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में एक साथ चुनाव भी लड़ना चाहते हैं, ठेकेदारी भी करना चाहते हैं और अलग-अलग यूनियनों के अध्यक्ष भी बनना चाहते हैं। 

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री परशुराम जगूड़ी ने कहा कि पत्रकार समाज को नई दिशा देते है लेकिन दुर्भाग्यवश यदि कोई अपने निजी  स्वार्थ के लिए पत्रकारों के सम्मेलन को रोकने चाहते हैं तो ऐसा करना कतई बर्दाश्त नहीं होता।

 कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में कृषि, उद्यान, बागवानी के लिए अनुकूल मौसम है इस के साथ यह पयर्टन की अपार संभावनाएं हैं। 

इस अवसर पर केदार सिंह परमार  ,पूर्व प्रधान  शांति बेलवाल , अजय रावत,  प्रवीण रावत ,   जिला पत्रकार संघ के महासचिव सूर्य प्रकाश, महासचिव प्रेस क्लब उत्तरकाशी दिगवीर सिंह बिष्ट,सुभाष बडोनी, रवि रावत, मनमोहन भट्ट, कीर्ति निधि सजवाण, सुमित कुमार, डॉ विजेंद्र पोखरियाल, राजेन्द्र थपलियाल,  कैलाश रावत, गोपाल सिंह, रोहित बिजल्वाण, दीपेन्द्र कलूडा, प्रताप सिंह, शैलेन्द्र भंडारी, गणेश जोशी

समेत दर्जनों  पत्रकार उपस्थित रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रमोला ने किया ।

जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विवेक सिंह सजवाण, प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरकाशी चिरंजीव सेमवाल, गंभीर सिंह परमार, कुंवर साहब सिंह कलूडा, शंकर दत्त घिल्डियाल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ व युवा पत्रकार उपस्थित रहे।

मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रमोला ने किया।


:::::::::बाक्स की खबर:::::::::::


पत्रकारिता को बदनाम कर रहे बहुधंधी चेहरे: रावत


बड़कोट: डायट बड़कोट में आयोजित जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी के दो दिवसीय वार्षिक समारोह में पहुंचे विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष बड़कोट अतोल सिंह रावत ने जनपद में वर्तमान पत्रकारिता पर  कहा कि जनपद में पत्रकारों के दो संगठन नहीं, बल्कि एक मजबूत संगठन की आवश्यकता है, ताकि समाज को सही दिशा मिल सके। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दुर्भाग्य यह है कि कुछ लोग पत्रकारिता और संगठन की आड़ में एक साथ  बहुधंधी बनना चहाते है, चुनाव भी लड़ना चाहते हैं, ठेकेदारी भी करना चाहते हैं और अलग-अलग यूनियनों के अध्यक्ष भी बनना चाहते हैं। ऐसे लोगों के कारण समाज में पत्रकारिता के प्रति गलत संदेश जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो लोग ईमानदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं उन्हें ऐसे लोगों को चिन्हित करवे नकाब करना चाहिए जिससे पत्रकारिता में सवाल खडे न हो  । उन्होंने कहा कि जिले में पत्रकार ईमानदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं ऐसे लोगों की संख्या 100 में से दो चार है।

उन्होंने कहा कि 95 लोग एक दो चार लोगों को ठीक कर सकते हैं।

श्री रावत ने बताया कि में एक पत्रकार हूं मैं राजनीति में जरूर हूं, लेकिन मेरे जहन में  पत्रकारिता  है। मैं पत्रकारों की पीडा भली भांति से परिचित हूं । मुझे खुशी इस बात की है कि मेरे कार्यकाल में चार पत्रकारों को पालिका में राजीव आवास योजना से आंबटित किया है।


:::::::::::::: बाक्स :::::::::::::::


 भ्रामक सूचनाओं और अप्रमाणित कंटेंट का बढ़ता चलन जनविश्वास के लिए गंभीर चुनौती : जगूडी 


बड़कोट : भाजपा जिला महामंत्री परशुराम जगूडी ने कहा है कि स्वतंत्र, विश्वसनीय और जिम्मेदार मीडिया ही भारतीय लोकतंत्र को जीवंत, जवाबदेह और सशक्त बनाए रखने की केंद्रीय शक्ति है। उन्होंने  डिजिटल युग में फर्जी खबरों, भ्रामक सूचनाओं और अप्रमाणित कंटेंट का बढ़ता चलन जनविश्वास के लिए गंभीर चुनौती बताया ।

भाजपा जिला महामंत्री परशुराम जगूडी ने बड़कोट में आयोजित दो दिवसीय जिला  पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के वार्षिक  उद्घाटन सत्र में बतौर विशिष्ट  अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बड़कोट में एक समाचार प्रकाशित होता है कि  रवांई शरदोत्सव मेले में मुख्यमंत्री को कुछ भाजपा नेताओं ने रोका है जिससे जनता मायूस हुई है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का जिला महामंत्री हूं  के जब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ही नहीं लगा  तो रद्द करने या कार्यक्रम न आने देनी की का सवाल कहा से पैदा हो गया? उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समाचारों से जनता का पत्रकारिता से विश्वास उठता है।


::::::::::: बाक्स::::::::::::::::::::::::


 सूचनाओं की गति और मात्रा ने तथ्य और कल्पना के बीच की रेखा को सोशल मीडिया और एआई ने कर दिया धुंधला 


 बड़कोट: मीडिया जितना अधिक स्वतंत्र होगा, देश उतना ही मजबूत होगा और मीडिया जितना अधिक जिम्मेदार होगा, हमारा लोकतंत्र उतना ही उज्वल बनेगा।

उक्त बात प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल ने बड़कोट जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी के वार्षिक सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कि सोशल मीडिया, वेब प्लेटफॉर्म और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेज प्रसार का उल्लेख करते हुए कहा कि सूचनाओं की गति और मात्रा ने तथ्य और कल्पना के बीच की रेखा को धुंधला कर दिया है। आज पत्रकारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती सत्यापन की है।उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति ने जहां लोकतंत्र को सशक्त किया है, वहीं अफवाहों, दुष्प्रचार और फर्जी खबरों का एक समानांतर उद्योग भी खड़ा कर दिया है। ऐसे में मुख्यधारा के मीडिया पर सत्य, संतुलन और नैतिक पत्रकारिता बनाए रखने की जिम्मेदारी और बन जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ