उत्तरकाशी पुलिस के अभियान “अभया” से प्रभावित होकर महिलाओं ने नशे को खत्म करने व शादी-समारोह के दौरान शराब प्रतिबन्धित करने की ली शपथ।
जागृत नारी, सशक्त नारी की थीम पर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान *“अभया”* के अन्तर्गत आज 19 दिस्म्बर 2025 को *उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार की अध्यक्षता मे धनारी, पुजारगांव में “महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” शिविर आयोजित कर पुजारगांव, दरमाली, गंवाणा व देवली गांव की महिलाओं एवं राजकीय इण्टर कॉलेज पुजारगांव की छात्राओं को महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।*
*अभियान 'अभया' से प्रभावित होकर गांव की महिलाओं द्वारा एकजुट होकर समाज से नशे को खत्म करने तथा अपने-अपने गांवों मे शादी-समारोह के दौरान शराब को प्रतिबन्धित करने की शपथ ली गयी।*
शिविर मे *उ0नि0 श्रीमती गीता* द्वारा छात्राओं को महिला अथवा बालिकाओं को सुरक्षित एवं सहज वातावारण हेतु उत्तरकाशी पुलिस के अभियान “अभया” की सामान्य जानकारी देते हुये महिला व बालिकाओं से जुडे अपराध व कानून, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, पॉश अधिनियम, भारत के नये कानून में महिलाओं हेतु उपयोगी प्रावधान तथा अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस के गौराशक्ति मॉड्यूल, आपातकालीन नम्बर 112 तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर 9411112780/1090 की उपयोगिता के बारे मे बताया गया।
*निरीक्षक श्री प्रमोद उनियाल* द्वारा महिलाओं/छात्राओं को साइबर अपराधों की व्यापक जानकारी देते हुये सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों के अनुरोध को स्वीकार न करने न ही अनजान लोगों चैट/कॉल/ मैसेज करने की सलाह दी गयी। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लेनदेन करते सम सावधानी बरतने तथा अपनी निजी जानकारी अथवा ओटीपी किसी के साथ साझा न करने की हिदायत दी गयी। साईबर धोखाधडियों की शिकायत तुरन्त साईबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर देने हेतु बताया गया।
शिविर में *उपनिरीक्षक यातायात श्री लक्ष्मण सिंह चुफाल* द्वारा सभी को यातायात नियमों की महत्ता बताते हुये सडक सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।
*शिविर में पुलिस द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये। विषम परिस्थितियों मे आत्मरक्षा की तकनीकों तथा बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। राईका पुजारगांव की छात्राओं द्वारा नशामुक्ति पर प्बाहद प्रेरणादायक नुक्कड नाटक कर सभी को सभी को नशे के कुप्रभाव के प्रति जागरुक किया गया।*
*पुलिस उपाधीक्षक श्री जनक सिह पंवार* द्वारा नशे को खत्म करने तथा शादी-समारोह के दौरान शराब प्रतिबन्धित के निर्णय की सराहना करते हुये सभी ग्रामीणों, महिलाओं एवं बालिकाओं को शुभकामनाएं दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि आजकल के समाज मे आधे से ज्यादा अपराध नशे की वजह से घटित होते हैं। नशा हमारी सामाजिक व पारवारिक ख्याति को नष्ट कर जीवन को तबाह कर देता है। नशा उन्मूलन पर प्रेरणादायी नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं की सराहना करते हुये पुरुस्कृत किया गया। सभी छात्राओं का उज्जवल भविष्य के लिये मार्गदर्शन किया गया।
शिविर में *उ0नि0 श्री प्रकाश राणा, राईका पुजारगांव से श्रीमती अनीता(सहा0 अध्यापिका), श्री योगेन्द्र पाल(सहा0 अध्यापक), सुश्री वर्षा रावत(सहा0 अध्यापिका), श्रीमती मीनाक्षी रावत(अध्यापिका), क्षेत्रपंचायत सदस्य श्री मुकेश भारती, ग्राम प्रधान(पुजारगांव) श्री जयप्रकाश भट्ट, ग्राम प्रधान(गंवाणा) श्री भुवनेश नौटियाल आदि* मौजूद रहे।



0 टिप्पणियाँ