जनता के द्वार पहुँची सरकार, मौके पर मिल रहा योजनाओं का लाभ । जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत चन्देली में हुआ भव्य शिविर का आयोजन ।

 🛑🛑 पुरोला उत्तरकाशी, 19 दिसंबर 2025


*'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत चन्देली में हुआ भव्य शिविर का आयोजन*


*अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे योजनाओं का लाभ, जनभागिता और सुशासन से हो रहा सीधा संवाद*



*जनता के द्वार पहुँची सरकार, मौके पर मिल रहा योजनाओं का लाभ*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद में संचालित 45 दिवसीय विशेष अभियान 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' के अंतर्गत आज विकासखंड पुरोला की न्याय पंचायत चन्देली के इंटर कॉलेज हुडोली में भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अरविन्द सिंह मुनफा उपप्रभागीय वनाधिकारी टौंस की अध्यक्षता में विभागों के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया।



न्याय पंचायत चन्देली में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 02 लोगो के आय, 06 जाति प्रमाण पत्र, 01 स्थाई प्रमाण पत्र सहित  कुल 11 लोगों की सेवाएं प्रदान की गई।

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा रू. 50 हजार के चेक वितरित कर बीपीएल आईडी,नरेगा, ई केवाईसी,SECC प्रमाण पत्र,RF/CIF के विषय सहित कुल 120 लोगो को लाभान्वित किया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 02 परिवार संशोधन,01 जन्म पंजीकरण,01 मृत्यु प्रमाण पत्र, 01 पेंशन सत्यापन सहित कुल 16 लोग लाभान्वित हुए।

कृषि विभाग द्वारा 20 लोगो को लाभान्वित कर 18 छोटे कृषि यंत्र तथा उद्यान विभाग द्वारा 26 उद्यान कार्ड वितरित करते हुए 50 लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गई। एसबीआई द्वारा 30 स्वयं सहायता समूह को ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई। उद्योग विभाग द्वारा 30, समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 लोगो के पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 07, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 50, सहकारिता विभाग द्वारा 23 लोगो को लाभान्वित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 29 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 05 की समस्याओं का निस्तारण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 06 लोगो को कैरियर काउंसलिंग व रोजगार संबंधित जानकारी प्रदान की गई।


शिविर में कुल 20 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।


जन–जन की सरकार जन–जन के द्वार अभियान से ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय या तहसील नहीं जाना पड़ रहा है। "सरकार खुद हमारे द्वार आई है," यह भाव ग्रामीणों के चेहरों पर साफ दिखाई दिया।


इस अवसर पर हुडोली ग्राम प्रधान बबीता देवी सहित चन्देली न्याय पंचायत के 19 ग्राम प्रधान,06 क्षेत्र पंचायत सदस्य, खंड विकास अधिकारी सुरेश चौहान, तहसीलदार कमल किशोर किरौला, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कठैत सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ