जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षको व अध्यक्ष एस.एम.सी. को सम्मानित किया गया।
डाइट में आयोजित सम्मान समारोह में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित संस्थान की AWP&B 2025-26 में जनपद-उत्तरकाशी की उत्कृष्ट एस.एम.सी. व नवाचारी व उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड से प्राथमिक स्तर से 01. उच्च प्राथमिक स्तर से 01 तथा माध्यमिक स्तर से 01 शिक्षक को तथा प्रत्येक विकाखण्ड से 01-उत्कृष्ट एस.एम.सी. को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर संस्थान में सम्मानित किया गया है। इस हेतु खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला द्वारा द्वारा पूर्व में उत्कृष्ट व नवाचारी प्रयास करने वाले शिक्षकों व एस.एम.सी को चिन्हांकित किया गया था ।
पुरोला विकासखंड पुरोला से उत्कृष्ट व नवाचारी प्रयास करने के लिए प्राथमिक विद्यालय ख़ाबली की शिक्षिका एकादशी राणा, उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट की शिक्षिका मिनाक्षी अग्रवाल व राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाडी के शिक्षक संगीत बिजलवण को सम्मानित किया गया।
वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एसएमसी अध्यक्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदेली को सम्मानित किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कंडियाल गांव की वार्डन आशा भवानी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

0 टिप्पणियाँ