कोतवाली व यातायात पुलिस की टीम ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान, 32 के किये चालान

 उत्तरकाशी। सडक दुर्घटनाओं  पर प्रभावी अंकुश हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में कल 9 नम्वबर 2025 को एसएचओ कोतवाली व उपनिरीक्षक यातायात के नेतृत्व में  कोतवाली उत्तरकाशी एवं यातायात पुलिस की टीम द्वारा उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के आस-पास वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये ओवर स्पीड, बाईक स्टंटिग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट आदि यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गयी। 


 इस दौरान पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 32 लोगों के खिलाफ एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालानी कर्रवाई की गयी, जिसमे 5 वाहन सीज किये गये हैं । रु0 9 हजार का संयोजन शुल्क वसूला गया। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सडक सुरक्षा की महत्ता बताते हुये सभी को यातयात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ