कोतवाली व यातायात पुलिस की टीम ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान, 32 के किये चालान

 उत्तरकाशी। सडक दुर्घटनाओं  पर प्रभावी अंकुश हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में कल 9 नम्वबर 2025 को एसएचओ कोतवाली व उपनिरीक्षक यातायात के नेतृत्व में  कोतवाली उत्तरकाशी एवं यातायात पुलिस की टीम द्वारा उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के आस-पास वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये ओवर स्पीड, बाईक स्टंटिग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट आदि यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गयी। 




 इस दौरान पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 32 लोगों के खिलाफ एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालानी कर्रवाई की गयी, जिसमे 5 वाहन सीज किये गये हैं । रु0 9 हजार का संयोजन शुल्क वसूला गया। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सडक सुरक्षा की महत्ता बताते हुये सभी को यातयात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।


दिल्ली घटना के बाद पुलिस अलर्ट।

दिल्ली स्थित लाल किले के समीप हुए कार धमाके के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जनपद के समस्त बॉर्डर, बैरियर पॉइंट्स, होटल-ढाबा, बस-स्टेशन व अन्य संदिग्ध/संवेदनशील स्थान पर पुलिस का सघन चैकिंग अभियान व गश्त निरंतर जारी है। उत्तरकाशी पुलिस के सभी अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, SHO/ SO क्षेत्र में चैकिंग अभियान में जुटे हैं, जनपद के पुलिस नाकों व सभी एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स पर पैनी नजर रखी जा रही है, SP उत्तरकाशी मोहदया द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रही हैं। पुलिस चैकिंग्स, गश्त के साथ-साथ अभिसूचना तंत्र को भी एक्टिव किया गया है।


आमजन से अपील है कि सतर्क रहें, अफ़वाहों से बचें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत 112 पर सूचना दें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ