उत्तरकाशी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष में उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक एवं सहकारिता विभाग द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित सात दिवसीय सहकारिता मेला विविध कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ रहा है। मेला अवधि के षष्ठम दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल रहे, जबकि अतिविशिष्ट अतिथि जगत सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि सन्तोषी राणा एवं सुषमा डंगवाल, सभासद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजदीप सिंह परमार, प्रमुख विकासखंड डुण्डा द्वारा की गई। कार्यक्रम में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष राजीव बहुगुणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह मटूड़ा, भाजपा जिला महामंत्री परशुराम जगूड़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन चौहान सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
मेले में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक द्वारा कृषकों एवं लाभार्थियों को चेक वितरित कर वित्तपोषण किया गया।
कार्यक्रम में मसीह दिलाशा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति पर प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की। इसके साथ ही पाइनियर इंटरनेशनल स्कूल, जोशियाड़ा एवं सहारा क्रिश्चियन एकेडमी, जोशियाड़ा के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम के अंत में वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला सहकारी बैंक की पुरोला शाखा के प्रबंधक रविंद्र सिंह रावत को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला सहायक निबंधक प्रियंका घनसेला, सचिव/महाप्रबंधक मुकेश माहेश्वरी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड पारित गुप्ता सहित सहकारिता विभाग, उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ