नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी । मोरी पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी करते किया 1 युवक को गिरफ्तार ।

ड्रग्स फ्री देवभूमि एवं नशामुक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  कमलेश उपाध्याय* द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है, जनपद का चार्जभार ग्रहण करते ही उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों को अवैध नशे के कारोबारियों पर कडी कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे,  नशे तथा मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु उत्तरकशी पुलिस लगातार सक्रिय हैं, *विगत 10 दिनों के अन्दर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 4 मामलों में करीब 5.5 लाख रु0 कीमत की 2.5 किग्रा से अधिक चरस बरामद की गयी है, जिसमे 4 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा* गया है। 



*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट  देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष मोरी  मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस* टीम द्वारा गत मंगलवार की रात्रि को *पुरोला रोड़ तहसील तिराह के पास चैकिंग के दौरान चैनू लाल नाम के एक युवक को वाहन संख्या UK07FB-6126 (मो0सा0) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, वाहन से 273 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। वाहन को मौके पर सीज कर दिया गया है।*

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act की धारा 8/20/60* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। झ


*गिरफ्तार अभियुक्त-* चैनू लाल पुत्र सूनु लाल निवासी ग्राम धारा, जखोल थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी।


*बरामद माल-* 273 ग्राम चरस (कीमत करीब 55,000 रु0)


*पुलिस टीम*

1- श्री मोहन कठैत- थानाध्यक्ष मोरी

2- कानि0 नितेश बिजल्वांण

3- कानि0 अरविन्द असवाल

4- कानि0 गणेश राणा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ