पुरोला, 12 अक्टूबर 2025
आज विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पुरोला में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह (विद्युत वितरण खंड बड़कोट) द्वारा सभी विद्युत कर्मचारियों को टीएनपी (टूल्स एंड प्रोटेक्टिव) किट वितरित की गई।
इस पहल का उद्देश्य कार्य के दौरान विद्युत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। अधिशासी अभियंता ने कहा कि विद्युत कर्मियों की सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस तरह की सामग्री उनके कार्य को सुरक्षित व सुचारु बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर अवर अभियंता सुनील कुमार, अवर अभियंता प्रताप सिंह सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी — लाखी राम भट्ट, नवीन कुमार, अजब सिंह राणा, राजीव अग्रवाल, जोगिंदर कुमार, सोमेंद्र कुमार, चतर रावत आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ