ग्रीन सेस का भाजपा ने किया स्वागत, मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार । प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान बोले — ग्रीन सेस पर्यावरण सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ।

 देहरादून, 27 अक्टूबर।

भाजपा ने प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए ग्रीन सेस का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यह निर्णय उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को नई दिशा देगा और स्वच्छता के साथ-साथ हरित विकास को भी बढ़ावा देगा।



चौहान ने कहा कि उत्तराखंड अपने देवत्व, स्वच्छ विचार, संस्कार और प्राकृतिक आबोहवा के कारण देवभूमि कहलाता है। यहाँ के 70 प्रतिशत क्षेत्र पर वन आच्छादन है, जो न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के पर्यावरण की सेहत के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों का पीढ़ियों से चला आ रहा पर्यावरण संरक्षण का योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहा है।


भाजपा नेता ने यह भी उम्मीद जताई कि राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटक और यात्री भी ग्रीन सेस देकर इस मुहिम में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस सेस से प्राप्त आय का उपयोग हवा की गुणवत्ता सुधार, हरित अवसंरचना और स्मार्ट यात्रा प्रबंधन में किया जाएगा।


चौहान ने कहा, “हम इससे पहले भी देख चुके हैं कि देश के अन्य राज्यों में इस तरह के कदम उठाए गए हैं। इसलिए यह निर्णय किसी के लिए नया नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के लिए एक सकारात्मक शुरुआत है।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ