Uttarkashi update: जनपद अन्तर्गत राष्ट्रीय व ग्रामीण मार्गों की वर्तमान स्थिति । हर्षिल से धराली तक केवल 4x4 वाहनों की आवाजाही संभव । बड़कोट–डामटा–विकासनगर राजमार्ग – पूर्णत: सुचारू। जनपद के 16 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध, संबंधित खंडों द्वारा युद्धस्तर पर बहाली का कार्य जारी।

 उत्तरकाशी : मार्गों की स्थिति का ताज़ा अपडेट


उत्तरकाशी, 14 सितम्बर 2025


👉 जनपद अन्तर्गत राष्ट्रीय व ग्रामीण मार्गों की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है –



🛣️ राष्ट्रीय राजमार्ग


1️⃣ गंगोत्री राजमार्ग –


हर्षिल तक यातायात सुचारू।


हर्षिल से धराली तक केवल 4x4 वाहनों की आवाजाही संभव।


धराली से गंगोत्री तक यातायात सामान्य।



2️⃣ यमुनोत्री राजमार्ग –


जंगलचट्टी के पास मार्ग सुचारू।


बनास के पास दलदल की समस्या, एनएच की मशीनों व मजदूरों द्वारा बहाली का कार्य जारी। शाम तक मार्ग खुलने की संभावना।


फूलचट्टी के पास जेसीबी व मजदूर तैनात, पैदल मार्ग चालू किया गया।



3️⃣ बड़कोट–डामटा–विकासनगर राजमार्ग – पूर्णत: सुचारू।


4️⃣ उत्तरकाशी–लम्बगांव–घनशाली–तिलवाड़ा मार्ग – यातायात सामान्य।


🚧 ग्रामीण मार्ग


➡️ जनपद के 16 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध, संबंधित खंडों द्वारा युद्धस्तर पर बहाली का कार्य जारी।


🌥️ मौसम


वर्तमान में जिला मुख्यालय, सभी तहसीलों सहित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम क्षेत्र में कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ