देहरादून। पू
र्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संगीता रावत के नेतृत्व में मोरी क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा।
संगीता रावत ने बताया कि हालिया आपदा से क्षेत्र में कई जगह सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों का आवागमन ठप पड़ा है। इसका असर गोविंद वन्यजीव विहार क्षेत्र के गांवों पर सबसे अधिक पड़ा है, जहां लोगों को रसद, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि आपदा ने सेब बागवानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं, क्षेत्र में आए दिन भालुओं के हमले हो रहे हैं जिससे लोग घायल हो रहे हैं, साथ ही जंगली सूअरों का आतंक भी ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में चंद्रमणि रावत, जोगेंद्र चौहान, गुलाब रावत, कृष्णा राणा और भरत सिंह रावत शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ