भंकवाड़/मोरी (उत्तरकाशी), 08 सितंबर 2025
आज सुबह लगभग 7:30 बजे ग्राम भंकवाड़ में एक दुखद घटना घटी। यासीन की 16 वर्षीय पुत्री शबीना की मौत तब हो गई जब तार/ट्रॉली में रस्सा उलझने से वह अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिर गई।
इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। मामले को गंभीरता से लेते हुए युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह चौहान ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर तहसीलदार मोरी को लिखित रूप से अवगत कराया और पीड़ित परिवार को न्याय व उचित कार्यवाही की मांग की
।
तहसीलदार मोरी को लिखित पत्र देने वाले में ग्राम प्रधान जुदवीर, पूर्व प्रधान ज्ञानदास, संजय, रूपलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ