उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव व हुड़दंग मचाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में थाना बड़कोट पुलिस टीम ने दिनांक 15 सितंबर 2025 की सांयकालीन गश्त एवं होटल-ढाबों की चेकिंग के दौरान बड़कोट बाजार क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 07 व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया।
इन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ