Uttarkashi, Gangotri Highway नालू पानी के पास अवरुद्ध मार्ग पुनः सुचारु। पीपली के पास मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त।

 डेल्टा द्वारा अवगत कराया गया है कि धनारी क्षेत्र में स्थान पिपली के पास एक मैक्स वाहन के ऊपर पेड़ गिरने के कारण जिसमें 6 से 7  लोगों की  घायल  होने की सूचना प्राप्त हुई है ।

उक्त स्थान हेतु पुलिस/एस0डी0आर0एफ टीम तथा 108 आपातकालीन सेवा रवाना हुई है।

उक्त वाहन में कुल 08 व्यक्ति सवार बताये गये है। जिसमें 04 व्यक्ति सामान्य घायल हुए हैं तथा 04 व्यक्ति सुरक्षित बताये गये है घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुण्डा में उपचार हेतु लाया गया है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ