Uttarkashi धराली आपदा में तबाही का मंजर ,5 अगस्त को बादल फटने से गांव उजड़ा , घर बहे , जनहानि हुई । 11 वे दिन भारी वर्षा के बीच राहत व बचाव अभियान जारी । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मृतक आश्रितों को दिए 50-50 हजार रुपए की मदद । दीपक बिजल्वाण ने कहा यह आपदा केवल धराली गांव की नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की पीड़ा है। इस दुख की घड़ी में हम सब मिलकर पीड़ित परिवारों के साथ है व मैं आगे भी पीड़ित परिवारों की यथासंभव सहायता करता रहूंगा। Uttarkashi ,Deepak Bijalwan provided financial aid of Rs. 50,000 each to the victims of Dharali disaster



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ