Purola Breaking: निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के गांव पोरा ने कायम रखी एकता की मिशाल। निर्विरोध प्रधान बने त्रिलोक बिजल्वाण व नवीन बने निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य। चुनावी मैदान में दीपक बिजल्वाण की एक ओर रणनीतिक बढ़त। Purola Breaking: Outgoing District Panchayat President Deepak Bijalwan's village Pora maintained an example of unity. Trilok Bijalwan became Pradhan unopposed and Naveen became area Panchayat member unopposed. Another strategic lead of Deepak Bijalwan in the election field.

 गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला 

श्री कपिलमुनी - डूंडा काश्मीरा मंदिर प्रांगण पोरा में आयोजित बैठक में बड़ा फैसला 

ग्राम पंचायत पोरा ने पिछली बार की तरह एकता की मिशाल कायम रखते हुए त्रिलोक बिजल्वाण को प्रधान व नवीन को  निर्विरोध क्षेत्र पंचायत बनाया है।  बैठक में 750 मतदाताओं की संख्या वाले पोरा गांव के समस्त बुजुर्गो, महिलाओं व युवाओं ने एकजुट होकर दीपक बिजल्वाण को जिला पंचायत सदस्य बनाने के लिए काम करने के प्रति वचनबद्धता जताई। दीपक बिजल्वाण ने अपने गांव से मिले इस अपार जनसमर्थन के प्रति आभार जताया । उन्होंने ग्रामवासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे गांव की मान मर्याद को हमेशा कायम रखेंगे ।


वहीं प्रधान बनने पर त्रिलोक बिजल्वाण ने समस्त ग्राम पंचायत वासियों के प्रति आभार जताया व दीपक बिजल्वाण को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए एकजुट होकर प्रचार करने का आह्वान किया ।


क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाने पर नवीन ने समस्त ग्राम पंचायत वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया व दीपक बिजल्वाण को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए एकजुटता दिखाने की अपील की ।


इस अवसर पर दीपक बिजल्वाण ने कहा कि रस्म वार्ड की जनता का आशीवार्द उनके साथ है व आप सभी के आशीर्वाद से दुबारा जिला पंचायत अध्यक्ष बनूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ