गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 जून को पुरोला में 43 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे उप जिला अस्पताल का शिलान्यास करेंगे । पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जानकारी देते हुएं बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने पुरोला विधानसभा की जनता की आकांक्षाओ के अनुरूप विभिन्न योजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि 9 जून को मुख्यमंत्री उप जिला अस्पताल के शिलान्यास के साथ मोरी -सांकरी -जखोल मोटर मार्ग के हॉट मिक्सिंग कार्य का भी शुभारंभ करेंगे ।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पुरोला विधानसभा की विभिन्न जन समस्याओं व लंबित मांगों को लेकर एक मांगपत्र भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समक्ष रखा जायेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये हम सबके लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में विधायक दुर्गेश्वर लाल व समाज के हर वर्ग से संवाद कर पुरोला के चहुमुखी विकास को लेकर मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपेंगे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुरोला आगमन को लेकर खुशी जाहिर करते आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी ने कहा कि विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में पुरोला विधानसभा विकास के नित नए कृतिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्र को लेकर पुरोला विधानसभा में अरबों रुपयों के कार्य किए जा रहे । अस्पतालों को उच्चीकरण किया जा रहा हैं , जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में उतरोतर वृद्धि हो रही हैं। सड़कों के सुधारीकरण व नई सड़कों के निर्माण को लेकर भी अरबों की योजनाएं गतिमान है।
0 टिप्पणियाँ