प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हिमोत्थान शैक्षिक सोसाइटी द्वारा जौनपुर में ग्रीष्मावकाश में आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन शिविर(समर कैंप)।गौरतलब रहे कि हिमोत्थान शैक्षिक सोसाइटी गत अप्रैल 2023 से विकासखंड जौनपुर में प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न कंपोनेंटो लाईब्रेरी,FLN आधारभूत साक्षरता,PL शारीरिक साक्षरता,विद्यालय प्रबंधन समिति SMC में कार्य कर रही है,जिसमें प्रदेश के शैक्षिक टीम लीडर लोकेश ठाकुर ,मुकेश सिंह,मनीषा नेगी जी,प्रोजेक्ट एसोसिएट संदीप बिजलवान ,कलस्टर कॉर्डिनेटर दिनेश रमोला के समन्वय में, कार्मिक स्कूल फैसिलिटेटर(SF) एवम शिक्षा प्रेरकों के माध्यम (sp) द्वारा विद्यालई स्तर पर कार्य किया जा रहा है ।
जिसमें शिक्षक के साथ सहायक बन बच्चों को केंद्र मानकर उनके पठन पाठन एवं शारीरिक साक्षरता प्रदान कर अन्य विद्यालई ढांचों,प्रबंधन में सुधार करना है । जिसके परिणाम दृष्टिगोचर भी हो रहे,शिक्षकों और समुदाय द्वारा भी सराहा गया है,आजकल विद्यालयों में चूंकि ग्रीष्मकालीन अवकाश हैं तो हिमोत्थान सोसाइटी के प्रोजेक्ट एसोसिएट एवं अन्य कार्मिकों द्वारा विद्यालय जिन गांवों में हैं उन गांवों में ग्रीष्मकालीन शिविर लगाए जा रहे हैं ।l
जिनमें विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां बच्चों संग संचालित की जा रही हैं और समुदाय को भी जोड़ा जा रहा है,गतिविधियों में खुला पुस्तकालय जिसमें रोचक एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें,चित्रकला प्रतियोगिता,रीड अलाउड,बुक टॉक जैसे पुस्तकालय सेशन,आर्ट एंड क्राफ्ट,विभिन्न खेल गतिविधियां(PL ) विज्ञान मॉडल,नाट्य रूपांतरण,सांस्कृतिक कार्यक्रम,क्विज कंपीटिशन हस्त कौशल आदि तमाम रोचक गतिविधियां कराई जा रहीं हैं,बच्चे बड़े उत्साह से रुचि भी ले रहे हैं दो से तीन घंटे प्रतिदिन यह शिविर लगाया जा रहा है ।
साथ ही गांव की सफाई स्वच्छता को लेकर साफ सफाई कर ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा ।ये सात दिवसीय हैं ,जिसमें पारितोषिक का भी प्रावधान है,साथ ही शिविर के समय जलपान(रिफ्रेशमेंट) की भी बच्चों के लिए व्यवस्था है।प्रोजेक्ट एसोसिएट एजुकेशन जौनपुर संदीप बिजलवान द्वारा बताया गया कि अवकाशों में ये शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास,विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के सीखने,गर्मियों की छुट्टियों का कुछ सकारात्मक लाभ हो,बच्चा पठन पाठन से पूर्ण रूप से दूर न रहे,कुछ न कुछ उसकी लर्निंग लेवल में वृद्धि हो और अवकाश का सदुपयोग हो ।
समुदाय को हिमोत्थान सोसाइटी के शैक्षिक के साथ साथ अन्य कार्यों की भी जानकारी है क्योंकि यह सोसाइटी ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य क्षेत्रों जैसे कृषि ,पशुपालन,बागवानी,महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में भी कार्य कर रही है ।अभी उत्तराखंड के कुछ ब्लॉक में ये कार्य चल रहा है,आगे अन्य विकासखंड के क्षेत्र भी इसमें सम्मिलित कर कार्य करने की योजना है।,बच्चों के इस ग्रीष्मकालीन शिविर में आए हुए ग्रामीणों,समुदाय के लोगों,अभिभावकों द्वारा सराहना कि जा रही है और दिन ब दिन संख्या बढ़ रही है,अभिभावकों ग्रामीणों द्वारा हिमोत्थान सोसाइटी की इस पहल को सराहा गया है उन्होंने कहा कि छुट्टियों में इस तरह के कैंप लगाना बहुत अच्छी बात है नहीं तो बच्चे फालतू घूमते हैं,इसी बहाने दो तीन घंटे मन लगाकर इस कैंप में आ तो रहे हैं प्रतिभाग कर रहे हैं,साथ ही समुदाय द्वारा भी कैंप में प्रतिभाग कर गतिविधियां देखी जा रही हैं।। इस अवसर पर हिमोत्थान सोसाइटी के स्कूल फैसिलिटेटर राजेश अग्रवाल,वीरेंद्र नौटियाल मुकेश नौटियाल शीला चौहान,संगीता रमोला,ओर शिक्षा प्रेरक नीतू,स्वाति,अंजली,अंकिता,,कोमल,शिवानी,सिमरन ,सीता,खुशबू,,बबीता आदि के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ