अंतरास्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक द्वारा कार्यशाला का आयोजन। कार्यशाला के उपरांत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण । Workshop organized by Uttarkashi District Cooperative Bank under International Cooperative Year. After the workshop, tree plantation was done under the program 'Ek Ped Maa Ke Naam'.

उत्तरकाशी ,अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत गुरुवार को 36वीं वहिनी GREF, तेखला,  में  प्रशांत पाटिल, (ले.कर्नल) की अध्यक्षता में उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक लि. द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया ।


कार्यशाला में  मुकेश माहेश्वरी, सचिव/महाप्रबंधक व  चंद्रमोहन गुसाईं, उपमहाप्रबंधक द्वारा बैंक कि विभिन्न ऋण एवं निक्षेप योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ बैंकिंग से जुड़ी तकनीकि जानकारी दी गयी ।

 इस कार्यशाला में GREF वाहिनी के लगभग तीन दर्जन अधिकारीयों/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक  शिवराज मियां,  चतर सिंह गुसाईं,  अरुण कला एवं समिति सचिव  धर्मानंद सेमवाल मौजूद रहे ।


  कार्यशाला के पश्चात *एक पेड़ माँ के नाम* कार्यक्रम के अंतर्गत GREF वाहिनी परिसर, शाखा गंगोरी एवं MPACS नेताला में वृक्षारोपण किया गयाI ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ