शिक्षक नेता विनोद रतूड़ी ने जताई प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पद पर दावेदारी। शिक्षक हितों के लिए निरंतर संघर्षरत रतूड़ी ने शिक्षकों से की समर्थन की अपील। Teacher leader Vinod Raturi staked claim to the post of District President of Primary Teachers' Union. Raturi, who is constantly fighting for the interests of teachers, appealed to the teachers for support.

    उत्तरकाशी प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी के 20 मई को प्रस्तावित चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।  प्रस्तावित चुनाव में प्रदेश सदस्य समिति के कोषाध्यक्ष व पूर्व में दो बार विकासखंड पुरोला के अध्यक्ष विनोद रतूडी ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है ।


रतूड़ी पूर्व में DAV  PG कॉलेज देहरादून में संयुक्त सचिव रह चुके हैं , सन 1999 में शिक्षक संगठन में आने के बाद रतूड़ी ने शिक्षक संघ हितों के लिए हमेशा दिन-रात कार्य किया ।रतूड़ी द्वारा 6वे वेतन आयोग व NPS की लड़ाई उत्तरकाशी से लेकर दिल्ली तक लड़ी गई है ।  26 वर्ष के कार्यकाल में रतूड़ी द्वारा शिक्षक हितों के लिए निरंतर संघर्ष किया जाता रहा  हैं ।  उनके समर्थकों का कहना है कि वर्तमान में जिले की स्थिति को देखते हुए रतूड़ी का अध्यक्ष बनना नितांत आवश्यक है । अध्यक्ष पद पर दावेदारी पेश करते हुए रतूड़ी  ने कहा की वे हमेशा शिक्षकों की लड़ाई के लिए आगे रहेंगे और जनपद उत्तरकाशी को शिक्षक समस्या विहीन बना देंगे ऐसा मेरा प्रयास होगा । उन्होंने सभी डेलिगेट्स से वोट और सपोर्ट की अपील की है ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ