उत्तरकाशी पुलिस की साइबर सैल की टीम ने ऑनलाइन ठगी के 55 हजार 700 रु0 की धनराशि पीड़ित को करवाई वापस । The team of the cyber cell of Uttarkashi Police returned the amount of Rs 55,700 of online fraud to the victim


माह मार्च 2025 में बडकोट बनाल निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना बडकोट पर लिखित तहरीर देकर बताया गया कि नवम्बर 2024 में *एक व्यक्ति द्वारा फोन कॉल कर अपने आप को उनका परिचित बताते हुये भरोसे मे लिया गया तथा अपने लड़के के बीमार होना बताकर पैसों की डिमाण्ड की गयी। जिस पर उनके द्वारा अलग-अलग तिथियों में उसे 55 हजार 700 रु0 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया।


 धोखाधडी का आभास होने पर उनके द्वारा साइबर हेल्पलाईन नम्बर पर भी शिकायत दर्ज की गयी। तहरीर के आधार पर बडकोट पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा थानाध्यक्ष बडकोट एवं प्रभारी साइबर सैल को पीडित के साथ ठगी की गयी धनराशि वापस कराये जाने हेतु जरुरी दिशा निर्दश दिये गये। *साइबर सैल की टीम द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुये पीड़ित के साथ ठगी हुई  55 हजार 700 रु0 की शत्-प्रतिशत धनराशि वापस करवा दी गयी है।* धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक महोदया एवं साइबर सैल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ