जान के सागर संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को 134 वीं जयति पर कृतज्ञ राष्ट्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। जनपद भर में इस अवसर पर बाबेसाहब के संघर्ष व भारत के संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।
निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ब प्रशासक दीपक निकलवाने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है क्योंकि हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। उन्होंने कहा की आज भारत का कोई भी नागरिक चुनाव लड़कर किसी भी पद पर पहुंच सकता हैं क्योंकि भारत संविधान से चलता है। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र युगों युगों तक बाबासाहेब का ऋणी रहेगा।
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र सदेव उनका ऋणी रहेगा, क्योंकि उन्होंने कड़े संघर्ष से अर्जित जान का उपयोग करते हुए भारत का संविधान बनाया । भारत का संविधान हम सबको समानता का अधिकार देता है जिस कारण आज समाज के हर वर्ग का व्यक्ति प्रतिस्पर्धा कर रोजी रोटी सहित राजनीति में भी स्थान बना रहा है।
भाजपा महामंत्री पवन नोटियाल ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।
प्रसिद्ध समाजसेवी अमीचंद शाह ने बाबासाहेब की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्चित कर कहा कि बाबासाहेब ने शिक्षा को सबसे बड़ा मंत्र बनाया जिस कारण उन्होंने विश्व के सबसे बड़े संविधान की रचना की ।
बाबासाहेब की जयंती पर बलदेव रावत, गोविंदराम नोटियाल, ओमप्रकाश नौडियाल, रमेश बिजल्वाण, शीशपाल रावत, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पंवार, संदीप रावत, बरदेव नेगी, सुबास राही, कुलदीप कुमार,आचार्य लोकेश बडोनी, चरण शाह, राजपाल पंवार,नवीन गैरोला, राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र गैरोला, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहानों, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, अमित चौहान, दीपक नौडियाल, उमेन्द्र रावत, वीरेंद्र वीनू चौहान, रबिंद्र रावत, निर्मला, सुनील भंडारी व जोगेंद्र चौहान आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

0 टिप्पणियाँ