कांग्रेस के लिए आगामी चुनाव मे जारी रखेगी जनता मुफ्त घाम तापने की सब्सिडी । "घाम तापों योजना" से बनेगी राज्य में हेल्थ टूरिज्म की असीम संभावनायें । In the upcoming elections, the public will continue to give subsidy for free sunbathing to Congress. The "Sunbathing Scheme" will create immense possibilities of health tourism in the state.

देहरादून 7 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी के दौरे को देवभूमि में अपूर्व ऊर्जा और नवीन उम्मीदों का सृजन करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि तमाम सौगातों से अलग उनकी घाम तापों योजना राज्य में हेल्थ टूरिज्म की असीम संभावनाओं को आकार देगी। उन्होंने कांग्रेसी टिप्पणियां पर पलटवार किया कि उनके लिए जनता, मुफ्त घाम तापने की अपनी सब्सिडी आने वाले चुनावों में भी जारी रखने वाली है। 



प्रधानमंत्री के सफल उत्तरकाशी प्रवास से लौटे  भट्ट ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी ब्रांड एंबेसडर के साथ देवभूमि के लिए अभिभावक की भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि वे राज्य को विकास की सौगात भी देते है, उसकी पहचान को प्रचारित करने का प्रयास भी करते हैं तथा प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन भी देते हैं। विकास और विरासत के मंत्र और उत्तराखंड का दशक लाने के लक्ष्य के बाद उन्होंने घाम तापों योजना का जो नवीन और क्रांतिकारी विजन हमे दिया है। वह उत्तराखंड में टूरिज्म की संभावनाओं को शीर्ष पर लेकर जाने वाला है। 


भट्ट ने कहा कि यूं तो देवभूमि के पवित्र धाम, मंदिर और संस्कृति श्रद्धालुओं की पहली पसन्द तो हैं, उस पर यहां की नैसर्गिक खूबसूरती ने भी दुनिया को अपना मुरीद बनाया है। इस सबकी ब्रांडिंग दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति द्वारा करने से राज्य का पर्यटन व्यवसाय अपने स्वर्णिम दौर की तरफ जा रहा है। उसपर उनका घाम तापों का यह विचार पर्यटन क्षेत्र में सोने पर सुहागे वाला काम करने वाला है। ऐसे में प्रधानमंत्री  द्वारा घाम तापों योजना का नया विजन प्रस्तुत कर, एक नए क्षेत्र में टूरिज्म की संभावनाओं को जन्म दिया है। चूंकि उत्तराखंड में शानदार मौसम, स्वच्छ पर्यावरण, आयुर्वेदिक संस्थानों की उपलब्धता एवं योग के अनुकूल वातावरण है। जिसके दृष्टिगत विगत कुछ वर्षों से उत्तराखंड सरकार राज्य में हेल्थ टूरिज्म को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है। अब ऐसे में उनका सर्दियों के मौसम में पहाड़ की खिली धूप और स्वच्छ मौसम को घूमने फिरने से जोड़ना, एक नए तरह की सोच है। क्योंकि निसंदेह मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर राज्य से बाहर, इस दौरान कोहरे और प्रदूषण की मार सबसे अधिक रहती है। और ऐसे में वहां के लोगों को उत्तराखंड आने का लाभ घाम तापों के माध्यम से मिले तो रिकॉर्ड संख्या में नए तरीके के पर्यटकों का पहुंचना निश्चित है। अब इसे विंटर टूरिज्म कहें या हेल्थ टूरिज्म, इससे राज्यवासियों का मुनाफा होना सौ फीसदी तय है। 



उन्होंने इस योजना पर टीका टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधा कि प्रदेश की जनता तो पहले से ही कांग्रेस नेताओं को मुफ्त में घाम तपा रही है। लेकिन हमारी इस योजना में जो भी पर्यटक घाम तापने आयेगा वह राज्य को आर्थिक लाभ देकर जायेगा। यह योजना विपक्ष के लोगों की समझ से परे होगी ही, क्योंकि इन्हें न तो मैदानों में प्रतिकूल मौसम और प्रदूषण से जूझते लोगों की चिंता है और न ही राज्य की आर्थिकी को ताकत देने की है। लिहाजा जनता ने भी मन बनाया हुआ है कि पर्यटकों से अलग कांग्रेस नेताओं के लिए फ्री में धूप सेकने की सब्सिडी आगे चुनावों में भी जारी रहेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ