मोरी - नेटवाड़ - सांकरी - जखोल मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 32 करोड की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार। रंवाई जन एकता मंच के संयोजक चंद्रमणि रावत ने कहा कि स्वीकृति प्रदान करने के लिए क्षेत्र का जनमानस सदेव मुख्यमंत्री धामी का ऋणी रहेगा। Expressed gratitude to Chief Minister Pushkar Singh Dhami on getting approval of 32 crores for the asphalting of Mori - Netwar - Sankri - Jakhol motor road. Convenor of Ranwai Jan Ekta Manch, Chandramani Rawat said that the people of the area will always be indebted to Chief Minister Dhami for granting approval.

केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि CISF के अंतर्गत मोरी - नेटवाड़ - सांकरी - जखोल मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 32.241 करोड़ रुपए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। रंवाई जन एकता मंच के संयोजक चंद्रमणि रावत ने उक्त मार्ग के डामरीकरण हेतु धन आवंटित किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने मार्ग की खस्ताहालत को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुलाकात कर उनसे इस संबंध आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया था । जिस पर मुख्यमंत्री धामी CISF निधि से धन आवंटित कर क्षेत्र की जनता की कठिनाइयों का समाधान किया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जनमानस धन की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सदैव ऋणी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ