आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी, देवरा - नेटवाड
श्री अष्टादश महापुराण (द्वितीय) ज्ञान यज्ञ समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र असवाल के नेतृत्व में यज्ञ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्री अष्टादश महापुराण में देव डोलियों को निमंत्रण हेतु पट्टी अडोर के ईष्ट देवता श्री कुश महाराज कोटगांव, पट्टी सिकतुर के आराध्य देवता श्री दानवीर कर्ण महाराज देवरा, और पट्टी गडूगाड के आराध्य देवता श्री वृषकेतु महाराज बिंगसारी में समिति के पदाधिकारी डाक्टर शेखर नौटियाल,आचार्य लोकेश बडोनी मधुर, सुमन डोभाल
ने श्री अष्टादस महापुराण ज्ञान यज्ञ में आमंत्रित करने हेतु निमंत्रण दिया। आपको बताते चलें कि दिनांक 28 मई 2025 से 7 जून 2025 तक श्री
अष्टादश महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन यज्ञ वेदिका स्थल खेल मैदान पुरोला में यह यज्ञ आयोजित होगा। डॉ, शेखर नोटियाल ने बताया कि देव श्री मटिया महासू राजा रघुनाथ जी कि अध्यक्षता में 41 देव
डोलियां सम्मिलित होंगी तथा 31 व्यास गण एवं अनेक विद्वान आचार्य यज्ञ में उपस्थित रहेगें । आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने कहा विश्व शांति मानव कल्याण के लिए श्री अष्टादश महापुराण ज्ञान यज्ञ की दिव्यता और भब्यता को देखते हुए सभी धर्म परायण जनता धर्म का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को कृतार्थ करते हुए ज्ञान यज्ञ में सहयोग व पूण्य रूपी आहुति प्रदान करें।


0 टिप्पणियाँ