कांग्रेसियों की ऐतिहासिक जीत पर विजय जुलूस । लगातार तीसरी जीत पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह। बिहारी लाल शाह ने ऐतिहासिक जनादेश मिलने पर मतदाताओं का जताया आभार। Victory procession on the historic victory of Congress. Huge enthusiasm among the workers on the third consecutive victory. Bihari Lal Shah expressed gratitude to the voters for getting the historic mandate.

 पुरोला की जनता ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश। बिहारी लाल शाह ने 1563 मत लाकर बीजेपी प्रत्याशी पीएल हिमानी को 694 मतों से हराया ।


पुरोला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की  मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पीएल हिमानी  शुरुआती बढ़त बनाने के बाद लगातार पिछड़ते गए। शुरू में वार्ड नंबर एक की मतगणना में पीएल हिमानी को 224 व बिहारी लाल शाह को 120 वोट पड़े । शुरू में मिली 104 वोटो की बढ़त के बाद हर वार्ड की मत गणना में भाजपा प्रत्याशी लगातार पूछते गए व हार का अंतर 694 मतों का हो गया।


कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल ने कुल 1563 वोट प्राप्त किए । कांग्रेस प्रत्याशी पीएल हिमानी को 869 वोट , निर्दलीय प्रकाश कुमार को 297, निर्दलीय अमीचंद शाह को 213 व निर्दलीय हरिमोहन को 64 वोट पड़े ।

वार्ड नंबर एक से मनोज हिमानी सभासद निर्वाचित घोषित किए गए, वार्ड नंबर 2 से हिम स्वेता, वार्ड 3 से अंकित चौहान व वार्ड नंबर 4 से करुणा बिष्ट निर्वाचित घोषित हुए।

वार्ड नंबर 5 से पूनम नेगी , वार्ड 7 से रितेश गोदियाल व वार्ड नंबर 6 से पहले ही अनुराधा गुस्साई निर्विरोध निर्वाचित हुई है।

बिहारी लाल शाह की जीत से कांग्रेसियों में उत्साह है व जीत का जश्न बनाते हुए नगर में रैली निकाली गई। ऐतिहासिक जीत मिलने पर बिहारी लाल शाह ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। नगर में कांग्रेसियों द्वारा निकाली गई रैली में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत, कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान,रेखा नोटियाल,रमेश दत्त, रमेश असवाल व उपी शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ