पुरोला के रण में भाजपा विधायक के साथ खेला कर गए कांग्रेसी । येन चुनाव के वक्त कांग्रेसी अग्निबोरो ने पुरोला में छोड़ा साथ व नौगांव में बागी के साथ जुटती भीड़ बनी परेशानी का सबक । कबर स्टोरी में जानिए पुरोला व नौगांव में भाजपा का खेल बिगाड़कर कौन करना चाहता है एक तीर से दो शिकार। Congressmen played with BJP MLA in the battle of Purola. At the time of elections, Congress's Agniboro left the party in Purola and the crowd gathering with the rebels in Naugaon became a lesson of trouble. Know in Kabar Story who wants to kill two birds with one stone by spoiling the game of BJP in Purola and Naugaon.

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला।

राजनीतिक सहमात के खेल में कौन सगा व कौन पराया ये जानना व समझना बड़ा मुश्किल है। अब बात पुरोला विधानसभा की करे तो विधायक  को फर्श से शिखर तक पहुंचाने वाला रंवाई जन एकता मंच कही भी उनके साथ नजर नहीं आ रहा है। विगत तीन वर्षों में उनके चारों तरफ जो मलाईदार तबका पैदा हुआ उन्होंने एन वक्त पर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

फोटो; पुरोला विधानसभा के गांव शिकारु का एक दिल झकझोर करने वाला फोटो, सड़क न होने के अभाव में 5 किमी पैदल मरीज को पीठ पर अस्पताल ले जाते ग्रामीण 

सूत्र तो ये भी बताते है कि उक्त मलाईदार तबके ने विधायक के साथ बाकायदा बैठक कर बीजेपी का साथ न देने की बात कही है। सूत्रों ने ये भी बताया कि मलाईदार तबके ने 2027 के विधानसभा चुनावों में पुनः भाजपा का साथ देने का आश्वासन भी दिया है। अब सवाल ये है कि विगत तीन वर्षों में भाजपा ने मलाईदार तबका खड़ा किया है ओ येन चुनाव के वक्त कांग्रेस का साथ दे रहा है वो 2027 के चुनावों में पुनः भाजपा का साथ क्यों देगा।

 उपरोक तथ्य यही है कि भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान के काट के लिए गुप्त रूप से एक कांग्रेस युक्त भाजपा अभियान परवान चढ़ा है, जिसकी भाजपा के नीति निर्धारकों को कानों कान खबर नहीं लगी है। उसका नतीजा है कि कांग्रेसियों ने विगत तीन वर्षों में भाजपा में रहकर आर्थिक संसाधनों पर कब्जाकर चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए ठोस प्लानिंग की है।

कबर स्टोरी अभी अपडेट हो रही है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ