नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 10 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार । Major action by police on illegal drug trade. Police arrested an accused with 10 grams of smack.

 *

स्थानीय नगर निकाय चुनाव व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे,मादक पदार्थों व अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट महोदय* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में *बडकोट पुलिस* द्वारा कल 16 जनवरी 2025 की देर सायं को *देहरादून-बडकोट मार्ग पर तुनाल्का, केसारी खड्ड के पास से सिकेन्दर नाम के युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया


गया है, युवक के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।* 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।


*युवक सिकेन्दर देहरादून से स्मैक खरीदकर यमुना घाटी में बेचता था, जो कि सीकू के नाम से जाना जाता है । पुलिस को काफी समय से उक्त युवक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त युवक की निगरानी करते हुये सटीक जानकारी जुटाकर सुरागरसी-पतारसी करते हुये युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।*

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-* सिकेंदर उर्फ सीकू पुत्र राजूलाल निवासी कंसोला थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी  29 वर्ष


*बरामद माल-* 10 ग्राम अवैध स्मैक  (अनुमानित कीमत 03 लाख रु0)


*पुलिस टीम-*

1– उ0नि0 श्री गम्भीर सिंह तोमर

2–हे0का0 राजेश कुमार

3-कानि0 विशाल छाछर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ